Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 08:37

नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, धोनी समेत टीम इंडिया ने आज स्टार निशानेबाज गगन नारंग को लंदन ओलंपिक खेलों की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, गगन नारंग, आपने ओलंपिक 2012 में पहला पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। उम्मीद और प्रार्थना है कि हम इसका अनुसरण करके अधिक से अधिक पदक जीतेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी नारंग को उनकी इस उपलब्धि पर सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये बधाई दी है। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लिखा है, गगन को पदक जीतने और भारतीयों का सिर गर्व से उंचा करने के लिये बहुत बहुत बधाई। उम्मीद है कि आगे और पदक जीतेंगे।
तेज गेंदबाज जहीर खान ने लिखा है, भारत का ओलंपिक 2012 में पहला पदक, शाबाश गगन नारंग।
कैंसर से उबरकर भारतीय टीम में वापसी की तैयारियों में जुटे बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी नारंग को बधाई दी है। उन्होंने कहा, गगन नारंग को भारत का पहला पदक दिलाने पर बहुत बहुत बधाई। हम आखिरकार विजय मंच तक पहुंचे। यह महत्वपूर्ण क्षण है। दुर्भाग्य से बिंद्रा नहीं जीत पाये लेकिन आप अब भी चैंपियन हो। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 08:37