Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 07:41
लंदन : जेल की सजा काट रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के वकीलों ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में उन्हे दोषी ठहराने को चुनौती देने की तैयारी कर ली है। अगर वे सफल रहते हैं तो इस क्रिकेटर की जेल से रिहाई हो सकती है।
साउथवर्क क्राउन कोर्ट ने धोखाधड़ी की साजिश रचने और गत तरीके से धनरशि स्वीकार करने की के आरोपों में आसिफ को एक साल की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट को भी इन्हीं आरोपों के लिए 30 महीने की जेल की सुनाई गई है।
इस मामले में सजा पाने वाले तीसरे आरोपी 19 वर्षीय मोहम्मद आमिर को उनकी कम उम्र के कारण युवा हिरासत और सुधार केंद्र में भेज गया है। बट और आमिर ने अपनी सजा के खिलाफ अपील की योजना बनाई है लेकिन आसिफ ने खुद को दोषी ठहराये जाने को ही चुनौती देने का फैसला कर लिया है और उनके वकीलों का कहना है कि उनके पास से कभी कोई धनराशि नहीं मिली।
आसिफ की कानूनी टीम के एक प्रतिनिधि ने कहा कि हम सजा नहीं बल्कि दोषी ठहराये जाने के खिलाफ अपील की योजना बना रहे हैं। उनका मानना है कि जो साक्ष्य मौजूद थे उनके आधार पर आसिफ को दोषी ठहराना जूरी के अधिकार क्षेत्र में नहीं था। इस अपील के अगले सात दिन में दायर किये जाने की उम्मीद है।
आसिफ को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस टेस्ट में जानबूझकर नोबॉल फेंकने का दोषी पाया गया था। उन्होंने सट्टेबाजी मजहर मजीद से पैसे लेकर यह काम किया था। मजीद को 32 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 5, 2011, 13:11