Last Updated: Friday, May 24, 2013, 19:31
मुंबई : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भारत के पूर्व फुटबाल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार को रोकने के लिये देश में सट्टेबाजी को वैध बनाया जाना चाहिए।
भूटिया ने गुरुवार रात भारतीय फुटबाल खिलाड़ियों के संघ के एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘यूरोप में सट्टेबाजी वैध है और फुटबाल में ऐसे घोटाले नहीं होते जैसे क्रिकेट में। मुझे लगता है कि सट्टेबाजी को वैध बनाने से हालात सुधरेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। खिलाड़ियों को लालची नहीं होना चाहिए। यह गैर जरूरी था। कुछ खिलाड़ियों के कारण आप यह नहीं कह सकते कि पूरा खेल या क्रिकेट खराब है। कुछ खिलाड़ी ही इसमें शामिल हैं। खेल किसी भी खिलाड़ी से बड़ा है।’
जनवरी में होने वाले अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के प्रस्तावित फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट के बारे में भूटिया ने कहा, ‘अभी कुछ कहना जल्दबाजी है। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ियों के आने से हाइप पैदा होगी और खेल को कुछ और निवेशक मिलेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 19:31