सत्र के अंत में फार्मूला वन को अलविदा कहेंगे वेबर

सत्र के अंत में फार्मूला वन को अलविदा कहेंगे वेबर

सत्र के अंत में फार्मूला वन को अलविदा कहेंगे वेबरबर्लिन : ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर मौजूदा सत्र की समाप्ति के बाद फार्मूला वन को अलविदा कह देंगे। इस ड्राइवर ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह घोषणा की। रेड बुल के इस 36 वर्षीय ड्राइवर ने 2014 से पोर्श के साथ अनुबंध किया है और वह इस कार निर्माता की एलएमपी1 स्पोर्ट्स प्रोटोटाइप में ली मैंस में 24 घंटे की रेस और वर्ल्ड एंड्यूरेंस चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश करेगा।

‘मार्कवेबर डॉट काम’ पर पोर्श के एक बयान में वेबर ने कहा कि टीम के साथ जुड़ने उनके लिए सम्मान की बात है। वेबर फिलहाल विश्व चैम्पियनशिप में फार्मूला वन ड्राइवरों की सूची में पांचवें स्थान पर चल रहे हैं। वेबर ने 2002 में शुरू हुए अपने फार्मूला वन करियर में 36 बार पोडियम पर जगह बनाई, नौ बार रेस जीती और 11 बार पोल पोजीशन हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 16:24

comments powered by Disqus