सधी गेंदबाजी से मिली सफलता : भुवनेश्वर

सधी गेंदबाजी से मिली सफलता : भुवनेश्वर

सधी गेंदबाजी से मिली सफलता : भुवनेश्वरहैदराबाद: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आज कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करना था जिससे उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के तीन विकेट निकालने में मदद मिली।

भुवनेश्वर ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पहले घंटे के दौरान हमेशा कुछ होता है। इसलिए मैंने स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करने की कोशिश की। विकेट धीमा था और कुछ गेंदें नीचे रह रही थी और ऐसे में रणनीति कारगर साबित हुई।’’

चेन्नई में अपने पदार्पण में मैच में भुवेनश्वर विकेट नहीं ले पाये थे लेकिन उन्होंने कहा कि उन पर इसका दबाव नहीं था। उत्तर प्रदेश के इस गेंदबाजी ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि भारतीय परिस्थितियों में स्पिनरों का दबदबा रहता है इसलिए यदि तेज गेंदबाज दो विकेट ले सकते हैं तो यह अच्छा है।’’

भुवनेश्वर ने आज तीन विकेट लिये। उनसे पूछा गया कि इन तीनों में किस विकेट से उन्हें अधिक संतुष्टि मिली, उन्होंने कहा, ‘‘तीनों विकेट लेकर मुझे संतोष मिला। वार्नर, कोवान और वाटसन आस्ट्रेलिया के लिये रन बना रहे थे और मुझे खुशी है कि उन्हें आउट करने में सफल रहा। भारत के लिये टेस्ट मैच खेलना हमेशा सपना रहा है और जब मुझे पहला विकेट मिला तो मैं बहुत खुश था। यह इससे बेहतर नहीं हो सकता था।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 19:51

comments powered by Disqus