Last Updated: Friday, March 29, 2013, 17:02

हैदराबाद : आईपीएल की नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले झटका लगा जब स्टार खिलाड़ी शिखर धवन चोट के कारण कम से कम पांच अप्रैल को पुणे वारियर्स के खिलाफ होने वाले टीम के पहले मैच से बाहर हो गए।
सनराइजर्स के कोच टाम मूडी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘शिखर धवन पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। उसकी प्रगति को लेकर हम बीसीसीआई और चिकित्सकीय टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि कुछ हफ्तों में वह टीम के साथ जुड़ने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।’ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पदार्पण करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले धवन को इसी मैच में चोट लग गई थी।
यह पूछने पर कि धवन कितने मैचों में नहीं खेल पाएगा, मूडी ने कहा, ‘अब तक हमें इस बारे में नहीं बता। हम उम्मीद कर रहे हैं कि उसकी हालत में तेजी से सुधार होगा।’
मूडी ने कहा कि उनकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और खिलाड़ियों के बीच एकजुटता को बढ़ाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह (आईपीएल की तैयारी) अच्छी हो रही है। हमारा पहला आधिकारिक ट्रेनिंग सत्र आज दोपहर है। हमने खिलाड़ियों के साथ काफी बैठक की हैं। मैंने, गेंदबाजी कोच वकार (यूनिस) और हमारे सहायक कोच ने। हमें प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत तौर पर काफी समय दिया है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 17:01