'सफल रहेगी पहली इंडियन ग्रां.प्री.' - Zee News हिंदी

'सफल रहेगी पहली इंडियन ग्रां.प्री.'





नई दिल्ली. भारत के सबसे तेज फॉर्मूला वन खिलाड़ी नारायन कार्तिकेयन ने उम्मीद जताई है कि अक्टूबर महीने के अंत में ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित हो रही पहली इंडियन ग्रां.प्री. सफल रहेगी.

 

ग्रेटर नोएडा में 28 से 30 अक्तूबर तक भारत की पहली फार्मूला वन रेस इंडियन ग्रां.प्री. में कार्तिकेयन हिस्पानिया रेसिंग टीम की ओर से हिस्सा लेने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
इंडिया साइक्लोथोन के पुरस्कार वितरण के लिए पहुंचे कार्तिकेयन ने कहा, ‘इस रेस को लेकर  ज्यादा उत्साहित हूं. फार्मूला वन रेस भारत में पहली बार हो रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत में यह रेस पूरी तरह से सफल रहेगी’.

 

34 वर्षीय कार्तिकेयन ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी बात है कि यह फार्मूला वन हमसे दूर नहीं है. हम भी इस वैश्विक खेल को आयोजित करने जा रहे हैं. देश के लिए और यहां के लोगों के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है.’

 

दिल्ली में राजपथ पर पिछले सप्ताह फार्मूला वन की शीर्ष रेसिंग टीम रेडबुल ने ‘स्पीड’ कार्यक्रम आयेाजित करके रोड शो किया था. इस दौरान हजारों युवा रेडबुल की रेसिंग कार और उसकी तूफानी रफ्तार को देखने यहां जुटे थे. इसके अलावा बेंगलूर में भी एक रोड शो आयोजित किया गया था.

First Published: Sunday, October 9, 2011, 17:10

comments powered by Disqus