सफल होने के लिए मेहनत-लगन कारगर अस्त्र: कोहली

सफल होने के लिए मेहनत-लगन कारगर अस्त्र: कोहली

सफल होने के लिए मेहनत-लगन कारगर अस्त्र: कोहलीनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे विराट कोहली ने आज यहां युवा क्रिकेटरों को अपने काम के प्रति ईमानदारी बरतने और पूरी लगन से मेहनत करने की सलाह दी।

कोहली ने एस डी पब्लिक स्कूल कीर्तिनगर में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी की नयी शाखा का उदघाटन करते हुए कहा, आप क्रिकेट खेलों या कोई दूसरा काम करो, आपको उसमें पूरी ईमानदारी बरतनी होगी। ईमानदारी और कड़ी मेहनत से ही आप कामयाब हो सकते हैं। शिक्षक दिवस होने के कारण कोहली युवा क्रिकेटरों को अपने गुरूओं और प्रशिक्षकों का सम्मान करने की सलाह देना भी नहीं भूले। उन्होंने इससे पहले स्वयं अपने कोच राजकुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया जो अकादमी के निदेशक भी है।

इस मौके पर पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान ने कहा कि कोहली जैसे युवा क्रिकेटरों की मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा,पिछले दो मैचों में हम काफी हद तक नयी टीम के साथ उतरे थे। सभी की नजरें युवा खिलाड़ियों पर थी जो पहली परीक्षा में खरे उतरे लेकिन असली परीक्षा आगे होगी। कोहली की झलक पाने के लिये पूरा हुजूम उमड़ने के कारण कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल भी रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 15:34

comments powered by Disqus