Last Updated: Monday, May 13, 2013, 16:27

नई दिल्ली : भारत के क्यूबाई कोच ब्लास इग्लेसियास फर्नांडिस का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय निलंबन और विजेंदर सिंह से जुड़े ड्रग स्कैंडल के कारण भारतीय मुक्केबाजी अब तक के सबसे कठिन दौर से गुजर रही है।
दो दशक से भारतीय मुक्केबाजी टीम के कोच और द्रोणाचार्य सम्मान पाने वाले पहले विदेशी कोच फर्नांडिस ने कहा ,‘‘ भारतीय मुक्केबाजी के लिये यह सबसे कठिन समय है। हमें दो करारे झटके लगे हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ निलंबन का कई चीजों पर असर पड़ा। अभी स्पष्ट नहीं है कि हम किस दौरे पर जा सकेंगे और किस पर नहीं। हर दौरा अनिश्चित है। यह काफी कठिन है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा विजेंदर भारतीय मुक्केबाजी का चेहरा है और यह काफी खराब वाकया था। वह हालांकि काफी पाजीटिव है और जल्दी ही अभ्यास शुरू करना चाहता है। मुझे यकीन है कि वह विश्व चैम्पियनशिप के लिये तैयारी कर लेगा।’’ विजेंदर को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने क्लीन चिट दे दी है और वह अगले सप्ताह से अभ्यास शुरू कर सकता हैं।
फर्नांडिस ने कहा ,‘‘ वह बेहतरीन मुक्केबाज है। मुझे यकीन है कि वह इससे और मजबूत होकर उभरेगा। मजबूरी में लिये गए इस ब्रेक से वह विश्व चैम्पियनशिप में तरोताजा रहेगा और अच्छा प्रदर्शन कर सकेगा।’’ वह भारतीय मुक्केबाजी संघ पर दिसंबर में लगे निलंबन से अधिक चिंतित हैं। उनका मानना है कि यदि निलंबन हटाया नहीं गया तो मुक्केबाजों का प्रदर्शन प्रभावित होगा।
उन्होंने कहा ,‘‘ लंदन ओलंपिक के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट नहीं हुआ है जिससे मुक्केबाजों का प्रदर्शन प्रभावित होगा। हमें देखना होगा कि जून जुलाई में एशियाई चैम्पियनशिप और अक्तूबर में विश्व चैम्पियनश्पि तक क्या हालात रहते हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 16:27