सबसे ज्यादा कमानेवाली महिला खिलाड़ी हैं शारापोवा

सबसे ज्यादा कमानेवाली महिला खिलाड़ी हैं शारापोवा

सबसे ज्यादा कमानेवाली महिला खिलाड़ी हैं शारापोवा  मास्को: फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी विश्व की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने लगातार नौंवे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है। फोर्ब्स ने मंगलवार को यह सूची जारी की। पत्रिका के अनुसार, जून 2012 से जून 2013 के बीच शारापोवा ने 2.9 करोड़ डॉलर की कमाई की। शारापोवा की कमाई में उनके द्वारा जीते गए पुरस्कारों एवं विज्ञापन के जरिए की गई कमाई शामिल है।

अमेरिका की सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इसी अवधि में 2.05 करोड़ डॉलर की कमाई की है।

इनके अलावा 1.82 करोड़ डॉलर के साथ चीन की शीर्ष टेनिस स्टार ली ना तीसरे स्थान पर तथा 1.57 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका चौथे स्थान पर हैं।

खेल के अतिरिक्त शारापोवा ने 2012 में मिठाइयों का कारोबार भी शुरू किया है, तथा वह आगे फैशन तथा श्रृंगार की वस्तुओं का कारोबार करने के बारे में भी विचार कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 22:02

comments powered by Disqus