Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 12:08
होबार्ट : विराट कोहली और सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच में 55 गेंद पर 120 रन जोड़कर भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया।
कोहली और रैना ने अपनी इस अटूट साझेदारी के दौरान 13.09 रन प्रति ओवर की दर से रन जुटाये। भारत की तरफ से इससे पहले किसी शतकीय साझेदारी के लिये प्रति ओवर इतनी तेज गति से रन नहीं बनाये गये थे। इससे पहले का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के नाम पर था जिन्होंने विश्व कप 2007 में बरमुडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 62 गेंद पर 122 रन की साझेदारी की और इस दौरान 11.80 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाये। कोहली और रैना की साझेदारी सबसे तेज साझेदारियों के मामले में छठे स्थान पर है।
रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल और क्रेग मैकमिलन के नाम पर है जिन्होंने 2004 में अमेरिका के खिलाफ ओवल में अपनी 136 रन की अटूट साझेदारी के दौरान 17.73 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाये थे। जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो वह सबसे कम ओवरों में 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल करने वाली टीम बन गयी है। भारत ने केवल 36.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और इस तरह से श्रीलंका के रिकॉर्ड को तोड़ा जिसने 2006 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 37.3 ओवर में दो विकेट पर 324 रन बनाये थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 18:29