Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 13:46
नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज सूबेदार विजय कुमार के पदोन्नति नहीं मिलने के कारण सेना छोड़ने की धमकी के दो दिन बाद खेल मंत्रालय ने आज देश के सभी ओलंपियन को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने अधिकारी स्तर का पद देने की पेशकश की है।
खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि साइ इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देगा जिसमें सभी ओलंपियन को संगठन में नौकरी की पेशकश की जाएगी। इन ओलंपियन में पिछले सभी खिलाड़ी भी शामिल हैं। माकन ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘जो भी खिलाड़ी ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करता है वह हमेशा विश्व स्तरीय खिलाड़ी होता है और उससे उसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए। खेल मंत्री होने के नाते मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सरकार में अधिकारी पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘यदि सेना सहित इनमें कोई सरकारी संगठन ऐसा नहीं कर पाते हैं तो साइ उन्हें नौकरी देगा। साइ अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देगा जिसमें सभी ओलंपियन से ग्रुप बी अधिकारी के तौर पर साइ में नियुक्ति की पेशकश की जाएगी तथा उन ओलंपियन ने जिन्होंने पदक जीता है उन्हें स्वत: ही ग्रुप ए अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 13:46