समरसेट सेमीफाइनल में पहुंचा - Zee News हिंदी

समरसेट सेमीफाइनल में पहुंचा

बेंगलुरुः चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी  में बुधवार को  एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लिस काउंटी क्लब समरसेट ने दक्षिण अफ्रीका की वॉरियर्स टीम को 12 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए. वॉरियर्स ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना सके. समरसेट के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए. अल्फांसो थॉमस, एस. किर्बी और मुरली कार्तिक ने दो-दो विकेट लिए.
अनेक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से लैस वॉरियर्स टीम की ओर से जे. स्मट्स ने सबसे अधिक 38 रन बनाए.
जबकि कॉलिन इंग्रैम ने 31 रन बनाए.
समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के  पर 146 रन बनाए. क्रेग कीसवेटर ने सर्वाधिक 56  रनों का योगदान दिया जबकि वेन डर मर्वे ने 32 और जोस बटलर ने 30 रन जोड़े.
जेम्स हिल्ड्रेथ ने भी 21 रन बनाए.

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 21:15

comments powered by Disqus