Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 14:47
मास्को : रूस ने कहा है कि वह समलैंगिकता के प्रचार को प्रतिबंधित करने वाले विवादास्पद कानून को लेकर ओलंपिक खेलों के बहिष्कार की धमकी के कारण विचलित नहीं है। इस बीच इस कानून की चौतरफा आलोचना हो रही है और इसके आलोचकों में मानवाधिकार समूहों से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तक शामिल हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जून में यह कानून पारित किया था। इस कानून का साया हालांकि अगले साल सोचि में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक पर दिखने लगा है और दावा किया जा रहा है कि यह कानून मूलभूत अधिकारों का हनन है। ओबामा ने शुक्रवार को कहा था कि इस कानून के पारित होने का उन्हें खेद है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा था कि खेलों का बहिष्कार अनुचित होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 14:47