समलैंगिकों के खिलाफ बोलना महंगा पड़ा फुटबॉलर को

समलैंगिकों के खिलाफ बोलना महंगा पड़ा फुटबॉलर को

क्राकोउ : इटली के स्ट्राइकर अंतोनियो कासेनो समलैंगिकों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करके विवाद में फंस गए हैं। समलैंगिकों के हिमायती एक समूह ने उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कल एक प्रेस कांफ्रेंस में कासेनो से पूछा गया कि क्या इतालवी टीम में दो समलैंगिक खिलाड़ी हैं जैसा कि टीवी एंकर सेची पाओने ने दावा किया है।

इस पर कासेनो ने कहा,समलैंगिंक क्या होता है। यदि कोई ऐसा है तो यह उसकी समस्या है। उम्मीद है कि हमारी टीम में ऐसा कोई नहीं है।

वहीं इटली स्थित गे सेंटर के प्रवक्ता फेब्रिजियो माराजो ने एक बयान में कहा, कासेनो ने समलैंगिकों के खिलाफ जो बेवकूफाना बयानबाजी की है, उससे उसकी उद्दंडता और गैर जिम्मेदाराना रवैये का पता चलता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 17:02

comments powered by Disqus