Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 16:31
मुंबई : भारतीय क्रिकेट के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने हाल में संन्यास लेने वाले राहुल द्रविड़ के भारतीय क्रिकेट में योगदान को याद किया जबकि इस महान बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें भारतीय ड्रेसिंग रूम की कमी खलेगी।
द्रविड़ के कुछ पूर्व और वर्तमान साथियों ने एक समारोह में उन्हें भारतीय क्रिकेट का ‘विशाल स्तंभ’, ‘महानतम नंबर तीन बल्लेबाज’ और ‘सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक’ करार दिया। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने इस समारोह को संबोधित किया जिसमें पूर्व क्रिकेटरों, बीसीसीआई अधिकारियों और अन्य हस्तियों ने भाग लिया।
गांगुली ने नौ मार्च को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले द्रविड़ को ‘विशाल स्तंभ’ करार देते हुए कहा कि वह खेल के महान दूत थे। उन्होंने कहा, ‘वह महान स्तंभों में एक हैं जिनके जरिये भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ा। वह केवल भारत ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के सर्वकालिक बल्लेबाजों में से एक है। आप ऐसे युग में खेले जब भारतीय क्रिकेट लगातार मजबूत होता गया।’ गांगुली ने द्रविड़ की आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता में खेली गयी 180 रन की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘जहां तक उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी का सवाल है तो इस पर लंबी बहस हो सकती है लेकिन मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ईडन की पारी सर्वश्रेष्ठ थी। मैं विदेशों की पारियों को ज्यादा महत्व देता हूं लेकिन मैं समझता हूं कि वीवीएस लक्ष्मण के साथ ईडन की पारी ने उन्हें न सिर्फ विश्व क्रिकेट में स्थापित किया बल्कि वह भारतीय क्रिकेट के लिये भी महत्वपूर्ण थी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 13:27