सरकार और IOA खेल भावना दिखाएं: जेटली

सरकार और IOA खेल भावना दिखाएं: जेटली

सरकार और IOA खेल भावना दिखाएं: जेटलीनई दिल्ली : भाजपा नेता अरूण जेटली ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा निलंबन को ‘बड़ी शर्मिंदगी’ करार करते हुए सरकार और आईओए से इस संकट के निपटारे के लिये ‘खेल भावना’ दिखाने के लिये कहा।

जेटली ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें लगता है कि सरकार और आईओए को खेल भावना दिखानी चाहिए ताकि भारतीय खेल सुरक्षित हो सकें। यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी है। ’’ आईओसी ने कल आईओए को चुनावी प्रक्रिया में सरकारी हस्तक्षेप के लिये निलंबित कर दिया था।

जेटली ने कहा, ‘‘उन्हें एक साथ बैठना चाहिए। उनके भले ही कितने ही मतभेद हों, उन्हें सुलझाया जा सकता है। इसलिये इन मतभेदों को निपटाने की जरूरत है और मुझे पूरा भरोसा है कि भारत दोबारा ओलंपिक का हिस्सा होगा। ’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 18:27

comments powered by Disqus