सरवन ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत

सरवन ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत

सरवन ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीतसेंट जार्ज (ग्रेनाडा) : कप्तान ड्वेन ब्रावो और रामनरेश सरवन के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराया।

जिम्बाब्वे के आठ विकेट पर 273 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए 32 वर्षीय सरवन ने नाबाद 120 रन बनाये जो उनका वनडे में पांचवां और सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज कीरेन पावेल (57) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। इसके अलावा नरसिंह देवनारायण (42) और कीरेन पोलार्ड (20 गेंद पर नाबाद 41) की उपयोगी पारियों से वेस्टइंडीज ने 49 ओवर में तीन विकेट पर 274 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

इससे पहले क्रेग इर्विन (80), हैमिल्टन मास्कादजा (60) और बुसी सिबांडा (51) ने अर्धशतक जमाकर अपने कप्तान का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही साबित किया। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 43 रन देकर छह विकेट लिये। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

सरवन ने तीन साल में पहले शतक बनाया लेकिन इसमें भाग्य ने भी उनका साथ दिया। जब वह 53 रन पर खेल रहे थे चामू चिबाबा के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गये थे। अंपायर पीटर नीरो ने उन्हें नाबाद करार दिया और तीसरे अंपायर की मदद भी नहीं ली। रीप्ले से हालांकि साफ हो गया था कि सरवन तब रन आउट थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 11:55

comments powered by Disqus