सर्जरी के चलते एकल खेलना छोड़ना पड़ा: सानिया| Sania

सर्जरी के चलते एकल खेलना छोड़ना पड़ा: सानिया

सर्जरी के चलते एकल खेलना छोड़ना पड़ा: सानिया मुंबई : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रविवार को कहा कि पिछले पांच साल में हुई तीन सर्जरी ने उन्हें युगल मुकाबले खेलने के लिए बाध्य कर दिया, क्योंकि वह कुछ और सत्र तक अपना कैरियर लंबा करना चाहती हैं।

सानिया ने 16 डब्ल्यूटीए खिताब अपने नाम किये हैं। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मेरी तीन सर्जरी हो चुकी हैं और इन सर्जरी के बाद वापसी करना काफी मुश्किल होता है।’

उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि मैंने युगल मुकाबले खेलने का फैसला किया। मैं भाग्यशाली रही हूं कि मैं अपने कैरियर में आठ साल तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकल और युगल दोनों खेल सकी हूं। क्या मुझे एकल की कमी खलती है? तो इसका जवाब हैं, हां।’

उन्होंने कहा,‘लेकिन अगर मैं एकल और युगल खेलती रही तो मैं एक साल के बाद टेनिस नहीं खेल पाउंगी। पर मुझे टेनिस बहुत पंसद है और मैं कुछ और साल टेनिस खेलना चाहती हूं। इसलिये मैंने युगल पर ही अपना ध्यान देना शुरू कर दिया।’
इस 26 वर्षीय हैदराबादी को ‘द कंट्री क्लब’ में फिटेनस का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 13:55

comments powered by Disqus