Last Updated: Friday, December 7, 2012, 15:04
मेलबर्न : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह एफआईएच वर्ष 2012 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की होड़ में हैं। वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी किसे चुना जाएगा, इसकी घोषणा शनिवार को मेलबर्न में होगी। इस समय भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में है जहां वह चैम्पियंस ट्रॉफी में शिरकत कर रही है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सरदार सिंह ने गुरुवार को अपना 150वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
भारत के बेहतरीन हॉकी खिलाड़ियों में से एक सरदार सिंह दो वर्ष से लगातार एफआईएच की विश्व स्टार टीम में शामिल हो रहे हैं। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की दौड़ में सरदार सिंह सहित आस्ट्रेलिया के जेमी डॉयर, जर्मनी के मोरिट्ज फर्स्टल और उनके हमवतन टोबियास हॉके और नीदरलैंड्स के रॉबर्ट वैन डेर हॉस्ट् शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 7, 2012, 15:04