सलामी जोड़ी के रूप में सहवाग-गंभीर की वापसी मुश्किल: गावस्कर

सलामी जोड़ी के रूप में सहवाग-गंभीर की वापसी मुश्किल: गावस्कर

सलामी जोड़ी के रूप में सहवाग-गंभीर की वापसी मुश्किल: गावस्कर नई दिल्ली : भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर देश के लिये दोबारा शायद सलामी जोड़ी के रूप में नहीं खेल पायेंगे लेकिन ये दोनों सीनियर खिलाड़ी व्यक्तिगत वापसी कर सकते हैं।

गावस्कर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि शिखर धवन और मुरली विजय की मोहाली टेस्ट में सलामी जोड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन से सहवाग और गंभीर के लिये वापसी के दरवाजे पूरी तरह बंद हो गये हैं।

गावस्कर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘उनकी जोड़ी भले ही खत्म हो गयी हो लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर समाप्त नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि सहवाग और गंभीर दक्षिण अफ्रीका के दौरे की टीम में जगह बना सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि धवन और विजय के मोहाली में प्रदर्शन से सहवाग और गंभीर के लिये दरवाजा बंद हो गया है। चयनकर्ता क्या करेंगे, मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता लेकिन इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चार सलामी बल्लेबाजों के जाने के विकल्प खुले हैं।’

गावस्कर ने कहा, ‘आपको तीन सलामी बल्लेबाजों की जरूरत होगी और चौथा खिलाड़ी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। इसलिये मुझे नहीं लगता कि सहवाग और गंभीर के लिये चीजें खत्म हो गयी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 20:54

comments powered by Disqus