Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 00:09
नई दिल्ली : सोमित जोशी की अगुवाई में दस सदस्यीय सशस्त्र सेना बल (एसएसबी) की टीम ने विश्व की सबसे उंची चोटी एवरेस्ट को फतह करके देश का नाम रोशन किया है। एसएसबी के महानिदेशक अरूण चौधरी इस पर्वतारोहण दल को काठमांडो से कल यहां पहुंचने पर सम्मानित करेंगे।
यह दल दो अप्रैल को रवाना हुआ था और करीब एक माह और बीस दिन के बाद 21 मई को जोशी के नेतृत्व में इस एसएसबी एवरेस्ट पर्वतारोहण दल के पांच सदस्यों ने विश्व के सर्वोच्च शिखर पर विजय पताका फहराकर देश का नाम रोशन किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 00:09