Last Updated: Friday, August 26, 2011, 07:14
होवा. टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद लगातार आलोचना झेल रही टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय अभ्यास मैच में ससेक्स को छह विकेट से हरा दिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम यह मैच छह विकेट से जीतने में कामयाब रही.
वहीं आलोचना झेल रहे भारत के तेज गेंदबाज आरपी सिंह की धारदार गेंदबाजी भी रंग लायी. आरपी सिंह ने इस मैच में 45 रन देकर चार विकेट लिए. भारत के लिए वन डे सीरीज से पहले यह जीत जरूर हौसला बढ़ाने वाली साबित होगी. शुरू में दो बार तेज बारिश के कारण इस मैच को 45-45 ओवर का कर दिया गया.
तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से आरपी की अगुवाई में भारत ने ससेक्स को 45 ओवर में 236 रन पर समेट दिया. पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने के फैसले को भी सही साबित किया. जवाब में पारी की शुरूआत सचिन 21 रन के साथ पार्थिव पटेल के 55 रन, विराट कोहली के 71 और रोहित शर्मा के नाबाद 61रन की बेहतरीन पारियों से भारत ने केवल 40.5 ओवर में चार विकेट खोकर 238 रन बनाकर मैच यह मैच जीत लिया. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में एक छक्का और आठ चौके जमाए.
हालांकि मुनफ की गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का विषय रही जिन्होंने पहले छह ओवरों में 47 रन दिए. मुनफ को रन रोकने में काफी मुश्किल हो रही थी जिसे कप्तान धौनी ने कामचलाऊ गेंदबाज रोहित शर्मा और सुरेश रैना को ओवर पूरे करने के लिए मैदान पर उतारा.
First Published: Friday, August 26, 2011, 13:09