सहवाग अपनों पर बरसे, सैमी ने सराहा - Zee News हिंदी

सहवाग अपनों पर बरसे, सैमी ने सराहा

अहमदाबाद : वेस्टइंडीज से मिली 16 रन से हार का ठीकरा अपने शीषर्क्रम के बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए भारत के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उपरी क्रम के नाकाम रहने पर लक्ष्य को हासिल करना बहुत मुश्किल होता है।

 

 

सहवाग ने कहा, ‘शीषर्क्रम के विफल रहने पर लक्ष्य का पीछा करना बहुत मुश्किल होता है। पिछले कुछ मैचों में हमारे शीषर्क्रम से अधिक रन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बनाए हैं। रोहित के विकेट पर रहने तक हमें लगा था कि हम जीत जाएंगे लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गया और शतक से भी चूक गया।’ उन्होंने कहा कि गेंदबाज भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके।

 

 

उन्होंने कहा, ‘जब रसेल और सैमी जैसे बिग हिटर क्रीज पर थे तो काफी मुश्किल हो रही थी। वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मैने अपने गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा यार्कर डालने के लिये बोला। उन्होंने कोशिश की लेकिन ऐसा कर नहीं सके। इसके बावजूद हमारी टीम ने अच्छा संघर्ष किया।’  वहीं कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। सैमी ने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी की। रामपाल, सैमुअल्स और नरेन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। यह जीत सामूहिक प्रयास का नतीजा है। शर्मा ने हमसे जीत छीनने की कोशिश की लेकिन हमने हार नहीं मानी थी। नरेन यहां चैम्पियंस लीग खेल चुका है और तनाव के हालात में गेंदबाजी करने का आदी है। उसने त्रिनिदाद और टोबैगो के लिये इस भूमिका को बखूबी अंजाम दिया था।’

 

 

मैन आफ द मैच रवि रामपाल ने कहा, ‘सब कुछ मेरे पक्ष में रहा और मैं इस फार्म को बरकरार रखने की उम्मीद करता हूं। हमें अच्छी शुरूआत की जरूरत थी जो मिली। नरेन ने अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि इस जीत से हमारा आत्मविश्वास बढेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 10:45

comments powered by Disqus