Last Updated: Monday, August 22, 2011, 10:37

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गेंदबाज इशांत शर्मा चोट के कारण इंग्लैंड के साथ खेली जानी वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सहवाग कान की समस्या से जूझ रहे हैं. इस सिलसिले में वह कान, नाक और गले के विशेषज्ञ डॉक्टर से मिले. डॉक्टर ने उन्हें दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है.
दूसरी ओर, इशांत शर्मा के बाएं टखने में दर्द है. इशांत का टखना इंग्लैंड के साथ खेले गए एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गया था. सुधार कार्यक्रम के बाद वह चौथे टेस्ट में खेलने के लायक हो गए थे लेकिन अब उनकी चोट फिर से उबर आई है.
चयन समिति ने अजिंक्य रहाने ओर वरुण एरॉन को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड भेजने का निर्णय लिया है.
ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच और वनडे सीरीज के लिए जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे.
एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा जबकि पांच वनडे मैचों की सीरीज 3 सितम्बर से खेली जाएगी.
First Published: Monday, August 22, 2011, 16:07