Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 04:04
नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स पर 20 रन से जीत के साथ वापसी करने वाले पुणे वारियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग का विकेट मैच का निर्णायक मोड़ रहा ।
गांगुली ने पहले बल्ले के जौहर दिखाते हुए 41 रन बनाये और बाद में दो अहम विकेट लिये । उन्होंने दसवें ओवर में केविन पीटरसन का विकेट लेकर सहवाग और उनके बीच दूसरे विकेट की 75 रन की साझेदारी को तोड़ा ।
अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच रहे गांगुली ने कहा ,‘सहवाग काफी तेजी से रन बना रहा था और उसके आउट होने के बाद ही मैंने राहत की सांस ली । आखिरी पांच ओवर में स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन सहवाग के आउट होने पर ही हम मैच में लौटे।’
दो साल में पहली बार आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे गांगुली ने पहली ही गेंद पर पीटरसन का विकेट लिया और मैदान में जबर्दस्त दौड़ लगाई । उन्होंने कहा ,‘ केपी का विकेट बड़ी राहत लेकर आया और मेरे दोड़ने की भी वही वजह थी ।’ सहवाग ने भी कहा ,‘ मैने कभी सौरव को इस तरह दौड़ते हुए नहीं देखा ।’ उन्होंने कहा,‘ मुझे या किसी भी बल्लेबाज को आखिरी ओवर तक टिकना चाहिये था । विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा था ।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 22, 2012, 09:34