Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 18:51

नई दिल्ली : एकदिवसीय टीम से बाहर किए गए वीरेंद्र सहवाग को वानखेड़े स्टेडियम में छह से दस फरवरी के बीच रणजी ट्राफी चैंपियन मुंबई के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मैच के लिए शेष भारत टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
सहवाग को खराब फार्म के कारण हाल में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया था। वह शेष भारत की 14 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे।
सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को भी शेष भारत की टीम में शामिल किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि खराब फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को किसी भी टीम में नहीं चुना गया है।
गंभीर हाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये है और उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच टीम के चयन से पूर्व लंबे प्रारूप का कोई मैच खेलने को नहीं मिलेगा। जहीर खान और उमेश यादव के नाम पर भी विचार नहीं किया गया क्योंकि इन दोनों ने अभी फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं दिया है।
मनोज तिवारी को शेष भारत और भारत ‘ए’ दोनों टीमों में शामिल किया गया है। भारत ‘ए’ की टीम आस्ट्रेलिया से अभ्यास मैच खेलेगी। सीनियर चयनसमिति ने बेंगलूर में मंगलवार को शेष भारत की जिस टीम का चयन किया है उसमें छह बल्लेबाज, छह गेंदबाज, जलज सक्सेना के रूप में एक आलराउंडर और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 18:51