सहवाग को टीम से बाहर करने में धोनी का हाथ?

सहवाग को टीम से बाहर करने में धोनी का हाथ?

सहवाग को टीम से बाहर करने में धोनी का हाथ?ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम से विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को बाहर किए जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हैरानी जताई है। गांगुली ने कहा है कि सहवाग को बाहर करने के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हाथ हो सकता है।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट मैच मोहाली में होना है। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दो मैच जीतकर भारत श्रृंखला में 2-0 से आगे है। चौथा टेस्ट मैच दिल्ली में होना है।

गांगुली ने कहा कि फॉर्म के आधार पर यदि सहवाग को टेस्ट टीम से बाहर किया गया तो इस आधार दूसरे खिलाड़ी भी बाहर होने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि सहवाग की कमी भारत को महसूस होगी।

सहवाग ने ऑस्ट्रे लिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक खेले गए दो मैचों की तीन पारियों में 2, 19 और 6 रन बनाए हैं। इस कारण उन पर चयनकर्ताओं की गाज गिरी है। तीसरा टेस्ट मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर 14 मार्च से खेला जाना है और सहवाग अब इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से चूक गए हैं।

मोहाली में सहवाग ने छह मैचों की 12 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए अब तक 645 रन बनाए हैं। उनसे अधिक रन राहुल द्रविड़ (735) और सचिन तेंदुलकर (709) ने बनाए हैं। सहवाग अगर टीम में होते तो वह द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए मोहाली का `दबंग` बन सकते थे लेकिन शायद किस्मत उनके साथ नहीं।

First Published: Saturday, March 9, 2013, 22:36

comments powered by Disqus