Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 17:35

विशाखापट्टनम : भारतीय टीम से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और जहीर खान को चयनकर्ताओं ने अगले महीने वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिये आज भारत ‘ए’ टीम में शामिल करके राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये ‘लाइफलाइन’ दी। टीम से बाहर चल रहे एक अन्य खिलाड़ी युवराज सिंह को भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में वापसी का मौका दिया गया है। उन्हें वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू होने वाले तीन अनधिकृत एकदिवसीय मैच और एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच के लिये भारत ए का कप्तान बनाया गया है।
बीसीसीआई की सीनियर चयनसमिति की आज यहां हुई बैठक में टीम का चयन किया गया। ये चारों खिलाड़ी इस साल के शुरू से टीम से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार वे चेतेश्वर पुजारा की अगुवाई में शिमोगा में दो से पांच अक्तूबर के बीच होने वाले दूसरे और नौ से 12 अक्तूबर के बीच हुबली में होने वाले तीसरे चार दिवसीय मैच में खेलेंगे।
जहीर, सहवाग और गंभीर को 25 से 28 सितंबर के बीच मैसूर में होने वाले पहले चार दिवसीय मैच के लिये टीम में नहीं रखा गया है। जम्मू कश्मीर के आलराउंडर परवेज रसूल को तीनों अनधिकृत टेस्ट मैचों के लिये टीम में रखा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले युवराज 14 सदस्यीय वनडे और टी 20 टीम की अगुवाई करेंगे।
इसमें उन्मुक्त चंद, रोबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, इरफान पठान, जयदेव उनादकट और प्रवीण कुमार जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैच 15, 17 और 19 सितंबर को बेंगलूर में खेले जाएंगे। एकमात्र टी 20 मैच भी यहीं 21 सितंबर को खेला जाएगा।
चयनकर्ताओं ने इसके अलावा एनकेपी साल्वे चैलेंजर एकदिवसीय सीरीज के लिये भी इंडिया रेड और इंडिया ब्लू टीमों का चयन किया। ये मैच 26 से 29 सितंबर के बीच इंदौर में खेले जाएंगे। विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन दिल्ली टूर्नामेंट की तीसरी टीम है। युवराज को एनकेपी साल्वे ट्रॉफी में इंडिया ब्लू का कप्तान बनाया गया है। इरफान पठान इंडिया रेड के कप्तान होंगे।
भारत की तरफ से सात साल पहले खेलने वाले मोहम्मद कैफ को भी दूसरे और तीसरे चार दिवसीय मैच के लिये भारत ए टीम में शामिल किया गया है। कैफ अभी घरेलू स्तर पर खेल रहे हैं।
टीम इस प्रकार हैः- वेस्टइंडीज ए के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 मैचों के लिये भारत ए टीम युवराज सिंह (कप्तान), उन्मुक्त चंद, रोबिन उथप्पा, बाबा अपराजित, केदार जाधव, नमन ओझा (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, इरफान पठान, जयदेव उनादकट, प्रवीण कुमार, सुमित नारवाल, शाहबाज नदीम, मनदीप सिंह, राहुल शर्मा।
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिये भारत ए टीम चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), जीवनजोत सिंह, के एल राहुल, मनप्रीत जुनेजा, रजत पालिवाल, हषर्द खादिवाले, परवेज रसूल, भार्गव भट, ईश्वर पांडे, मोहम्मद शमी, अशोक डिंडा, रोहित मोटवानी (विकेटकीपर), धवल कुलकर्णी और पारस डोगरा।
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दूसरे और तीसरे चार दिवसीय मैचों के लिये भारत ए टीम चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, शेलडन जैकसन, अभिषेक नायर, पारस डोगरा, उदल कौल (विकेटकीपर), परवेज रसूल, भार्गव भट, धवल कुलकर्णी, जहीर खान, ईश्वर पांडे, मोहम्मद शमी और मोहम्मद कैफ।
इंडिया ब्लू टीम युवराज सिंह (कप्तान), अक्षत रेड्डी, नमन ओझा (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, अंकित बवाने, अभिषेक नायर, मनीष पांडे, पीयूष चावला, अंकित राजपूत, विनय कुमार, भुवनेश्वर कुमार और इरेश सक्सेना। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 19:55