सहवाग जादू है, उसमें क्रिकेट बाकी: सिद्धू

सहवाग जादू है, उसमें क्रिकेट बाकी: सिद्धू

सहवाग जादू है, उसमें क्रिकेट बाकी: सिद्धू मुंबई : इंग्लैंड के महान खिलाड़ी ज्योफ्री बायकाट ने भले ही खराब फार्म में चल रहे वीरेंद्र सहवाग को चुका हुआ मान लिया हो लेकिन पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अभी इस विस्फोटक क्रिकेटर के लिये सबकुछ खत्म नहीं हुआ है।

सिद्धू ने इस भारतीय सलामी बल्लेबाज के बारे में कहा कि सहवाग जादू है। उसके लिये कुछ भी खत्म नहीं हुआ है। सहवाग एक संस्थान की तरह है। कौन सा सलामी बल्लेबाज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करता था और सलामी बल्लेबाज बना, इसके बाद 50 के औसत से 2500 रन बनाये।

उन्होंने यहां अपनी वेबसाइट ‘शेरी आन टॉप’ लांच करने के मौके पर पत्रकारों से कहा कि सहवाग एक प्रभावशाली खिलाड़ी है। वह मैच विजेता है, मुझे नहीं लगता कि उसका क्रिकेट कैरियर खत्म हो गया है। उसके अंदर अभी दो साल का क्रिकेट बचा है।

बायकाट ने हाल में कहा था कि सहवाग का भारत के लिये दोबारा खेलना मुश्किल है और इस सलामी बल्लेबाज का क्रिकेट कैरियर खत्म हो जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 08:27

comments powered by Disqus