‘सहवाग दिग्गज बल्लेबाज, फॉर्म चिंता का विषय’

‘सहवाग दिग्गज बल्लेबाज, फॉर्म चिंता का विषय’

‘सहवाग दिग्गज बल्लेबाज, फॉर्म चिंता का विषय’मुंबई : भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा है कि खराब प्रदर्शन कर रहे सीनियर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की फार्म चिंता का विषय है और चयनकर्ता बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों में किसी अन्य को मौका देने के बारे में सोच सकते हैं।

मोरे ने यहां एक किताब के विमोचन के इतर कहा, ‘वह अच्छा क्रिकेटर है। मेरे लिए वह दिग्गज क्रिकेटर है और भारत के लिए शानदार सलामी बल्लेबाज। वह काफी अच्छे समय से नहीं गुजर रहा। वह मुश्किलों का सामना कर रहा है। वह जिस तरह आउट हो रहा है वह अधिकांश समय चिंतित करने वाला है।’

नवंबर-दिसंबर 2012 टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद सहवाग लगातार पांच टेस्ट में विफल रहे। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला की लगातार तीन पारियों में नाकाम रहे हैं।

मोरे ने कहा,‘मुरली विजय ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गौतम (गंभीर) टीम में वापसी कर सकता है और अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। अजिंक्य रहाणे इंतजार कर रहा है और शिखर धवन भी है। हमें युवाओं को भी मौका देने की जरूरत है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 00:13

comments powered by Disqus