सहवाग ने खेली आक्रामक पारी, पर इंडिया ब्लू से हारी दिल्ली

सहवाग ने खेली आक्रामक पारी, पर इंडिया ब्लू से हारी दिल्ली

सहवाग ने खेली आक्रामक पारी, पर इंडिया ब्लू से हारी दिल्ली इंदौर : राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे वीरेंद्र सहवाग ने आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह दिल्ली की टीम को गुरुवार को यहां एनकेपी साल्वे चैलेंजर सीरीज के शुरूआती मैच में इंडिया ब्लू से 18 रन की हार से नहीं बचा सके।

कप्तान युवराज सिंह के बिना खेल रही इंडिया ब्लू ने मुंबई के आलराउंडर अभिषेक नायर की 73 गेंद में 91 रन की पारी से 50 ओवर में छह विकेट पर 270 रन बनाए। युवराज पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेले।

इसके जवाब में दिल्ली की टीम 47.5 ओवर में केवल 252 रन ही बना सकी जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे सहवाग ने अपने सदाबहार अंदाज में खेलते हुए नौ चौकों और एक छक्के की मदद से केवल 39 गेंद में 59 रन बनाए। अनुभवी रजत भाटिया का आलराउंड प्रयास (10 ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट और 65 रन) और आशीष नेहरा का लिस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ नाबाद 37 रन का प्रदर्शन भी बेकार चला गया।

विराट कोहली की अगुवाई वाली दिल्ली को अब इंडिया रेड को हराना होगा और कल ब्लू और रेड के बीच होने वाले मैच में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 20:23

comments powered by Disqus