सहवाग ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग - Zee News हिंदी

सहवाग ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग



दुबई : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में रिकार्ड दोहरा शतक जड़ने के कारण आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सहवाग ने 149 गेंद पर 25 चौकों और सात छक्कों की मदद से 219 रन बनाए थे। इंदौर में इस पारी के दौरान वह वनडे में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 24वें बल्लेबाज बने थे। विराट कोहली भी श्रृंखला में 243 रन बनाने से दो पायदान उपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह भारत के सबसे उंची रैंकिंग के बल्लेबाज हैं।

 

महेंद्र सिंह धोनी (पांचवें) और गौतम गंभीर (18वें) शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत के जिस अन्य बल्लेबाज ने लंबी छलांग लगाई है वह रोहित शर्मा है। श्रृंखला में 305 रन बनाने वाले रोहित 20 पायदान उपर 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल की रैंकिंग में भी अच्छा सुधार हुआ है। पोलार्ड ने पांचवें मैच में शतक जड़ा जिससे वह 11 स्थान चढ़कर 51वें नंबर पर पहुंच गए। ब्रावो 14 पायदान उपर 55वें जबकि रसेल 44 स्थान की लंबी छलांग के साथ 66वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

 

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के बायें हाथ के स्पिनर रविंदर जडेजा श्रृंखला में नौ विकेट हासिल करने के कारण अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के केमार रोच ने भी नौ विकेट लिए और वह दस पायदान उपर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में जडेजा दो पायदान उपर दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं और भारत के सर्वाधिक रैंकिंग वाले ऑलराउंडर हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 18:52

comments powered by Disqus