सहवाग फ्लॉप, पुजारा-विजय का शतक, ऑस्ट्रेलिया से 74 रन आगे भारत

सहवाग फ्लॉप, पुजारा-विजय का शतक, ऑस्ट्रेलिया से 74 रन आगे भारत

सहवाग फ्लॉप, पुजारा-विजय का शतक, ऑस्ट्रेलिया से 74 रन आगे भारतहैदराबाद : मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की धर्यपूर्ण व शानदार बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं, जिसके परिणामस्वरूप उसे 74 रनों की बढ़त भी हासिल हो गई है। मुरली 129 और पुजारा 162 रनों पर नाबाद लौटे। मुरली का यह दूसरा और पुजारा का चौथा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट शतक है। पुजारा अभी तक 251 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं, जबकि मुरली ने 288 गेंद खेलकर 17 चौके और दो छक्के लगाए हैं। दोनों के बीच 298 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

दिन के पहले सत्र में मुरली और पुजारा ने काफी धीमा खेलते हुए केवल 49 रन जोड़े थे, लेकिन भोजनावकाश के बाद दोनों ने तेजी से खेलना शुरू किया और चायकाल तक टीम के कुल योग में 106 रन और जोड़े।

इससे पहले, कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (4) और बिना खाता खोले खेल रहे मुरली ने रविवार को दिन के खेल की शुरुआत की। भारतीय टीम का पहला विकेट सहवाग के रूप में गिरा। सहवाग इस मैच में भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके और छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह तेज गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे।

इससे पहले, शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 237 रनों पर घोषित कर दी थी। कप्तान माइकल क्लार्क (91)और मैथ्यू वेड (62) के अलावा कोई भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका था। दोनों के बीच 145 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

अन्य बल्लेबाजों में वाटसन (23), फिल ह्यूज (19), ग्लेन मैक्सवेल (13), डेविड वार्नर (6) और एड कोवान चार रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत की ओर से भुवनेश्वर और जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि हरभजन को दो और अश्विन को एक सफलता मिली। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 16:07

comments powered by Disqus