सहारा ने टीम इंडिया,पुणे वॉरियर्स से नाता तोड़ा - Zee News हिंदी

सहारा ने टीम इंडिया,पुणे वॉरियर्स से नाता तोड़ा



नई दिल्ली: हैरानी भरे फैसले के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे समय से चले आ रहे प्रायोजक सहारा इंडिया ने शनिवार को बीसीसीआई के साथ वित्तीय संबंध तोड़ दिए। कंपनी ने आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी से चंद घंटे पहले पुणे वारियर्स टीम का मालिकाना हक भी छोड़ दिया।

 

पिछले 11 बरस से भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक रहे सहारा ने बीसीसीआई से एक जुलाई 2010 को नया करार किया था जो 31 दिसंबर 2013 तक चलना था। नई शर्तों के तहत सहारा बीसीसीआई को प्रत्येक टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए तीन करोड़ 34 लाख रुपये का भुगतान कर रहा था।

 

सहारा इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘प्रायोजक के रूप में 11 बरस की यात्रा के बाद हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि क्रिकेट काफी अमीर बन गया है। कई अमीर लोग मजबूत इच्छा के साथ क्रिकेट का समर्थन करने के लिए मौजूद हैं। इसलिए हम पूरी मानसिक शांति के साथ बीसीसीआई के अंतर्गत आने वाले क्रिकेट से हट रहे हैं और ऐसा हम भारी मन के साथ कर रहे हैं।’

 

बयान के मुताबिक, ‘इस प्रायोजन को शुरू करना हमारा भावनात्मक फैसला था लेकिन हमारी भावनाओं को कभी नहीं सराहा गया और कई मौकों पर हमारे आग्रह पर कोई विचार नहीं किया गया।’ अब बर्खास्त हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरल के साथ पिछले साल आईपीएल में प्रवेश करने वाले सहारा ने शिकायत की कि खिलाड़ियों और मैचों की संख्या से संबंधित उसके कई निवदेन बीसीसीआई ने स्वीकार नहीं किए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 14:06

comments powered by Disqus