Last Updated: Monday, March 5, 2012, 14:57
नई दिल्ली : सहारा फोर्स इंडिया टीम ने सोमवार को लंदन के फैशन ब्रांड हैकेट के साथ करार किया है। हैकेट 18 मार्च से मेलबर्न में शुरू हो रहे फार्मूला वन चैम्पियनशिप में टीम का आधिकारिक सप्लायर बना रहेगा। हैकेट टीम के सदस्यों को ट्रेवेल किट मुहैया कराएगा, जिसे खिलाड़ी मैच और यात्रा के दौरान पहनेंगे। इसके लिए हैकेट ने हाल ही में नए वस्त्र जारी किए हैं।
इस सम्बंध में घोषणा करते हुए टीम के प्रमुख विजय माल्या ने कहा कि हमें हैकेट को अपनी टीम में शामिल करते हुए खुशी हो रही है। हम इस बात को लेकर खुश हैं कि हमारी टीम के सदस्य इस सत्र में विश्व स्तरीय ब्रांड हैकेट द्वारा प्रदान पोशाक पहनेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 20:27