Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 13:35

नई दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपनी नई पारी शुरू करते हुए पहली बार राज्यसभा पहुंचे और उन्होंने सदन के कामकाज को उत्सुकता एवं गंभीरता के साथ देखा। प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री रेखा भी आज सदन में आईं।
मानसून सत्र के पहले दिन सचिन अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही पहुंच गए। सफेद काली धारियों वाली शर्ट और काली पैंट पहने सचिन मनोनीत सदस्य विजय माल्या के बगल वाली सीट पर बैठे। सचिन को देखते ही विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके पास जा कर उनसे हाथ मिलाया और बातचीत की। माकपा के टीके रंगराजन काफी देर तक उनसे बात करते नजर आए।
सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद अभिनेत्री रेखा सदन में पहुंचीं। क्रीम कलर की सुनहरे बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी पहने रेखा मनोनीत सदस्य अनु आगा के बगल वाली सीट पर बैठीं। बैठक शुरू होने के बाद सभापति हामिद अंसारी जब कई पूर्व सदस्यों के निधन पर और विभिन्न हादसों में मारे गए लोगों को पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दे रहे थे तो सचिन और रेखा उनकी बात को बेहद गंभीरता से सुन रहे थे। बाद में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 13:35