Last Updated: Monday, April 2, 2012, 04:56
नई दिल्ली: भारत ने विश्व ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की योग्यता हासिल कर ली है। भारत पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन में हिस्सा लेगा।
ओ बिक्रम सिंह, अमृत सिंह और अमरजीत सिंह 4-9 अप्रैल तक मेलबर्न में आयोजित होने वाली इस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन तीनों को एशियाई चैम्पियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर योग्यता मिली है।
बिक्रम, अमरजीत और अमृत ने केंद्रीय खेल मंत्रालय से बिना किसी मदद के बगैर यह सफलता हासिल की है। अब इन तीनों के सामने लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने की चुनौती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 10:42