साइना एशियाई चैंपियनशिप के दूसरे दौर में - Zee News हिंदी

साइना एशियाई चैंपियनशिप के दूसरे दौर में



दिल्ली : दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सीधे सेटों में जीत के साथ पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रही लेकिन चीन के किंगदाओ में चल रही एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में बुधवार का दिन भारत के लिए मिश्रित सफलता भरा रहा।

 

दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने महिला एकल वर्ग में सिर्फ 33 मिनट चीन की काओरी इमाबेपू को 21-9, 21-12 से हराया। इस भारतीय खिलाड़ी को अगले दौर में कल चीन की शियान जिया चेन का सामना करना है।

 

वी दीजू और ज्वाला गुट्टा की दुनिया की 16वें नंबर की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी भी जीत दर्ज करने में सफल रही। इस जोड़ी ने रिकी विदियांतो और पुष्पिता रिची दिली की इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-16, 21- 18 से हराया। दीजू और ज्वाला की जोड़ी को अगले दौर में सा रांग किम और हेय इन चोई की कोरिया जोड़ी का सामना करना है।

 

प्रादन्या गाडरे और प्राजक्ता सावंत की महिला युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। इस भारतीय जोड़ी ने काई सिन चियांग और पेई लिंग साइ की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-13, 14-21, 21-16 से शिकस्त दी। इस जोड़ी को दूसरे दौर में दुआंगानोंगे आरूनकेसोरन और कुंचाला वोराविचितचाइकुल की थाईलैंड की जोड़ी से भिड़ना है।

 

पुरुष एकल में सिर्फ साई प्रणीत बी ही अगले दौर में जगह बना सके। उन्होंने सीधे गेम में 32 मिनट में हांगकांग के 11वें वरीय विंग की वोंग को 21-19, 21-16 से हराकर उलटफेर किया। मिश्रित युगल में अक्षय दिवालकर और प्रादन्य गाडरे की जोड़ी भी कड़े मुकाबले में की जुंग किम और क्युंग युन जुंग की जोड़ी को 21-16, 13- 21, 21-18 से हराने में सफल रही।

 

अन्य भारतीयों को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की दहलीज पर खड़े 15वें वरीय अजय जयराम को कड़े मुकाबले में हांगकांग के नैन वेई के हाथों 22-24, 21-11, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

 

महिला युगल में ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा की दुनिया की 20वें नंबर की जोड़ी को विटा मारिसा और नाद्या मेलाती की इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों 21-18, 17-21, 7-21 से हार झेलनी पड़ी। पुरुष युगल में रूपेश कुमार और सनावे थामस की जोड़ी को पहले दौर में ही की जुंग किम और सा रांग किम की कोरियाई जोड़ी के खिलाफ 13-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी।

 

तरूण कोना और अरूण विष्णु को बाई चाई और झेंगदोंग ग्यो की चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 21-14, 21-14 से हराया जबकि प्रणव और अक्षय को हिरोयुकी एंडो और केनिची हयाकावा की जापान की जोड़ी ने 21-14, 21-18 से शिकस्त दी।

 

तरूण और अश्विनी की मिश्रित युगल जोड़ी को भी चिह सुन यांग और साइ यी वेन की चीनी ताइपे की जोड़ी के हाथों 16-21, 12- 21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। प्रणव चोपड़ा और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को भी पहले दौर में नोरियासू हिराता और मियुकी माएदा की जापानी जोड़ी ने 21-15, 21-16 से हराया।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 21:06

comments powered by Disqus