Last Updated: Friday, November 30, 2012, 20:13
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और मुक्केबाज एमसी मेरीकाम को अपना ‘राष्ट्रीय आइकन’ बनाया है। ये लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले ही चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि 22 वर्षीय साइना और 29 बरस की मेरीकाम अगले महीने गुजरात विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढाने में मदद करेंगी।
साइना इससे पहले आंध्र प्रदेश में चुनाव आयोग की ‘प्रदेश आइकन’ थी लेकिन अब उसे ‘राष्ट्रीय आइकन’ बनाया गया है। चुनाव आयोग मतदाताओं में जागरूकता बढाने के लिए विभिन्न हस्तियों की सेवाएं ले रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 20:13