साइना ने सिंधु को हराया, हाटशाट्स को 1-1 से बराबरी दिलाई

साइना ने सिंधु को हराया, हाटशाट्स को 1-1 से बराबरी दिलाई

साइना ने सिंधु को हराया, हाटशाट्स को 1-1 से बराबरी दिलाईमुंबई : भारत की स्टार और हैदराबाद हाटशाट्स की आइकन खिलाड़ साइना नेहवाल ने युवा पीवी सिंधु को हराकर इंडियन बैडमिंटन लीग के फाइनल में अवध वारियर्स के खिलाफ अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी।

इससे पहले के श्रीकांत ने थाईलैंड के एस तेनोंगसेक को हराकर वारियर्स को 1-0 से आगे कर दिया था।

श्रीकांत ने पहले पुरुष एकल में उलटफेर करते हुए तेनोंगसेक को 38 मिनट में 21-12, 21-20 से हराकर वारियर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। वारियर्स को उम्मीद थी कि सिंधु उन्हें 2-0 से आगे कर देगी लेकिन अनुभवी साइना ने इस युवा खिलाड़ी की एक नहीं चलने दी और देश की दो शीर्ष महिला एकल खिलाड़ियों की जंग में आसान जीत दर्ज की।

लीग चरण के दौरान 15 अगस्त को भी सिंधु को हराने वाली साइना ने स्मैश और ड्राप शाट के बेजोड़ मिश्रण की मदद से एक तकतरफा मुकाबले में सिर्फ 35 मिनट में 21-15, 21-17 से जीत दर्ज की और हाटशाट्स को मुकाबले में 1-1 से बराबरी दिला दी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 00:02

comments powered by Disqus