Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 09:05

मुंबई : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के नेतृत्व में हैदराबाद हाटशाट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में यहां एनएससीआई कोर्ट पर पुणे पिस्टंस के खिलाफ प्रभावशाली अंदाज में 4-1 से जीत का परचम लहरा दिया।
इस जीत ने हाटशाट्स को लीग तालिका में 11 अंकों के साथ शीर्ष पर काबित कर दिया है जबकि पिस्टंस नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
साइना नेहवाल ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए महिला एकल में जर्मनी की प्रतिद्वंद्वी जुलियन शेंक शिकस्त दी। भारत की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना ने 59 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की शेंक को 17 - 21 21-19 11 -6 से शिकस्त दी।
उनके साथी अजय जयराम ने वियतनात के टिन मिंह गुएन को 40 मिनट तक चले पुरूष एकल मैच में पराजित किया। इसके बाद विश्व की नंबर दो मलेशियाई जोड़ी वी शेम गोह और वाह लिम खाह ने भारत के सनावे थामस और रपेश कुमार की जोडी को हराकर हाटशाट्स को 3-0 की अपराजेय बढ़त दिलाई।
इसके बाद थाइलैंड के एस तानोंगसैक ने पुरष एकल में पिस्टंस के सौरभ वर्मा को हराकर इस बढ़त को 4-0 कर दिया। मिश्रित युगल में जोएक्विम फिशेर नील्सन और अश्विनी पोनप्पा की जोडी ने हाटशाट्स के वी शेम गोह और प्रादन्या गादरे को हराकर हार के अंतर को कम करके 1-4 किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 09:05