Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 00:01
नई दिल्ली : पिछले सप्ताह थाईलैंड ओपन जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत साइना नेहवाल ने जकार्ता में बुधवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। साइना ने जापान की सयाका सातो को तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में 21-12, 14-21, 21-17 से हराया। यह मुकाबला 57 मिनट तक चला।
दुनिया की नंबर पांच खिलाड़ी साइना का अगला मुकाबला कल इंडोनेशिया की क्वालीफायर अप्रिला युसवांदारोई से होगा। साइना ने लंबी रैलियां खेली और नेट पर अच्छे खेल से अंक जुटाये। पहले गेम में 6-6 तक मुकाबला बराबरी का रहा जिसके बाद साइना ने पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे सेट में साइना 12-5 से बढ़त पर थी लेकिन सातो ने वापसी करके पहले स्कोर 13-13 से बराबर किया और यह गेम जीतकर मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
साइना ने निर्णायक गेम में 8-1 की बढ़त बनायी और आखिर तक इसे बरकरार रखा। यह उनकी सातो पर पांचवीं जीत है। पुरुष युगल में पी कश्यप तथा वी दीजू और ज्वाला गुटा की मिश्रित युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में पहुंच गयी है। ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 00:01