साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर--All England Championship: Saina Nehwal loses to Ratchanok Intanon in semis

साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर

साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहरबर्मिंघम : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का पहला आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीतने का सपना आज चूर चूर हो गया जब वह सेमीफाइनल में दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की इंतानोन रेचानोक से हार गई।

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना को 15-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी। इंतानोन ने 40 मिनट के मुकाबले में उसे वापसी का मौका नहीं दिया। साइना तीसरी बाद इंतानोन से हारी है जिसने उसे 2011 सुदीरमन कप और पिछले साल सुपर सीरिज फाइनल में मात दी थी। अठारह बरस की इंतानोन का अपने स्ट्रोक्स और रैली पर बेहतर नियंत्रण था। उसने पहला गेम आसानी से 21-15 से जीत लिया।

दूसरे गेम में साइना ने - 3 की बढत बनाई लेकिन थाई खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक बनाकर 8 . 5 से बढत हासिल कर ली । उसने लय बरकरार रखते हुए बढत 18-14 की कर ली। इंतानोन ने इसके बाद दो मैच प्वाइंट बनाये जिनमें से एक साइना ने स्मैश के जरिये बचा लिया लेकिन अगला नहीं बचा सकी जिससे थाई खिलाड़ी ने जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश कर लिया।

इंतानोन ने कोर्ट रैली का भरपूर इस्तेमाल करके पहले गेम में 6-4 से बढत बनाई। साइना ने वापसी करते हुए स्कोर 6-6 कर लिया। साइना से आकलन करने में कई बार गलतियां हुई मसलन उसने बाहर जाता समझकर कई शाट छोड़ दिये।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना के पास इंतानोन के जबर्दस्त स्मैश और शाट्स का जवाब नहीं था। एक समय स्कोर 13-13 से बराबर था लेकिन इंतानोन ने जल्दी की 20-15 से बढत बना ली। साइना ने फिर बाहर जाता जानकर एक शाट छोड़ा और पहला गेम इंतानोन ने 21-5 से जीत लिया। दूसरे गेम में इंतानोन ने 8-5 की बढत बना ली। साइना का लंबी रैलियां लगाने का दाव भी नहीं चला क्योंकि इसमें भी थाई प्रतिद्वंद्वी भारी पड़ी। इसके बाद साइना ने सहज गलती की लेकिन 7-10 से पिछड़ने के बाद एक ड्राप शाट से उसे अंक मिला।

ऐसा लग रहा था कि वह वापसी कर लेगी लेकिन फिर इंतानोन ने पांच अंक की बढत बनाकर स्कोर 14-9 कर दिया। साइना ने अंतर कम करके 17-18 कर दिया लेकिन उसके एक ड्राप शाट से थाई खिलाड़ी ने गेम और मैच जीत लिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 20:45

comments powered by Disqus