साइना नेहवाल ने भरी वायु सेना के विमान में उड़ान

साइना नेहवाल ने भरी वायु सेना के विमान में उड़ान

साइना नेहवाल ने भरी वायु सेना के विमान में उड़ान हैदराबाद : लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शुक्रवार को वायुसेना के विमान में उड़ाने भरने के रोमांच को महसूस किया। उन्होंने इस अनुभव को ‘सपने के साकार’ होना जैसा बताया।

साइना ने शहर के बाहरी हिस्से में डिनडिगुल में स्थित ट्रेनिंग अकादमी से उड़ान भरी और ‘किरण जेट ट्रेनर’ विमान में लगभग 20 मिनट का समय बिताया।

इस स्टार खिलाड़ी ने विमान में उड़ान भरने के बाद संवाददाताओं से कहा, यह बड़े सम्मान की बात है। उड़ान भरना मेरे लिए सपना साकार होने की तरह है। सभी लोग बचपन में वायु सेना या सेना से जुड़ने का सपना देखते हैं। मैंने भी ऐसा ही सपना देखा था।

उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उड़ाने भरने का मौका मिलेगा। यह शानदार अनुभव रहा। यह मुझे बैडमिंटन में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। यह पूछने पर कि वह विमान में कैसा महसूस कर रही थी, साइना ने कहा, मैं थोड़ी डरी हुई थी लेकिन उड़ान भरने के बाद मैं खुश थी। वह (पायलट) मुझे बादलों के बीच ले गया। मैं नर्वस लेकिन खुश थी। साइना ने कहा कि यह वीडियो गेम की तरह लग रहा था।

विमान के पाइलट ग्रुप कैप्टन एन. कपूर ने साइना की सराहना की लेकिन कहा कि वह शुरू में नर्वस थी।

साइना को उड़ान भरने से पहले इसकी बारीकियां और काकपिट के माहौल में ढलने के बारे में जानकारी दी गई। वह अकादमी के खेल सप्ताह के समापन के मौके पर सम्मानित अतिथि थी। साइना की इस यात्रा का लक्ष्य युवा कैडेटों को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करना था।

भारतीय वायु सेना ने हाल के समय में खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया है और उन्हें मानद पद भी दिए हैं।

सचिन तेंदुलकर को उनकी उपलब्धियों के लिए वायु सेना ने पिछले साल मानद ग्रुप कप्तान बनाया था और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उन्हें लड़ाकू विमान एसयू-30 एमकेआई में उड़ान भरने की पेशकश की गई थी।

इन दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल पीवी नाइक की पेशकश का इस्तेमाल नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 19:22

comments powered by Disqus