साइना मलेशियाई ओपन के दूसरे राउंड में - Zee News हिंदी

साइना मलेशियाई ओपन के दूसरे राउंड में



नई दिल्ली : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार को कुआलालंपुर में मलेशियाई ओपन सुपर सीरीज के पहले राउंड के मैच में एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सिंगापुर की जुआन गु को शिकस्त दी।

 

चौथी वरीय साइना ने महिला एकल स्पर्धा के मुकाबले में सिंगापुर की खिलाड़ी को 56 मिनट में 19 - 21 , 21-14 , 21-15 से परास्त किया। इस भारतीय का सामना अब चीनी ताइपे की शाओ चिएह चेंग से होगा जिन्होंने हाल में उन्हें कोरिया ओपन सुपर सीरीज के दूसरे राउंड में हराया था।

 

मिश्रित युगल स्पर्धा में वी दीजू और ज्वाला गुट्टा को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने सिंगापुर के चायुत त्रियाचार्ट और लेई याओ की जोड़ी को 40 मिनट में 21-13 , 19- 21 , 21-16 से शिकस्त दी।
अब दूसरे राउंड में ज्वाला और दीजू की भिड़ंत मलेशियाई जोड़ी पेंग सून चान और लियू यिंग गोह से होगी।
हालांकि रूपेश कुमार और सनावे थामस की भारतीय पुरूष युगल जोड़ी पहले राउंड की बाधा नहीं पार कर सकी।

 

रूपेश और सनावे मलेशिया की कू किएन कीट और टान बून हियोंग की चौथी वरीय जोड़ी के सामने आसानी से महज 27 मिनट में 14-21 , 13-21 से हार गए। पुरूष एकल स्पर्धा में विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले अजय जयराम ने पहले गेम की बढ़त को गंवा दिया जिससे उन्हें इंडोनेशिया के सिमोन सांतोसो से एक घंटे से कम समय में 21-9 , 18-21 , 16- 21 से पराजय मिली।

 

इस भारतीय ने शुरूआती गेम में सातवें वरीय प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से पस्त कर दिया था और इसे आसानी से 21-9 से जीत लिया लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख सके और अगले दो गेम गंवाने से पुरूष एकल स्पर्धा से बाहर हो गए।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 19:30

comments powered by Disqus