Last Updated: Friday, September 2, 2011, 06:50
एजेंसी. फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर लियोनेल मैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और ट्विटर पर तीसरे सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. वह कोलकाता की धरती पर वेनेजुएला के साथ बहुप्रतीक्षित दोस्ताना मैच खेलने जा रहे हैं.
नामचीन हस्तियों के प्रशंसकों की संख्या पर नजर रखने वाली वेबसाइट फेमकाउंट के मुताबिक पहले तीन स्थानों पर फुटबाल खिलाड़ी काबिज हैं. वहीं पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो जहां पहले स्थान पर हैं वहीं ब्राजीलियाई खिलाड़ी काका दूसरे स्थान पर हैं.
इस सूची में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मैसी ने चर्चित बास्केट बाल खिलाड़ी माइकल जार्डन और फुटबाल खिलाड़ियों डेविड बेकहम, आंद्रियास इनिएस्ता और वेन रूनी, टेनिस स्टार राफेल नडाल, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है.
फेसबुक पर 3,34,04,568 प्रशंसकों के साथ पहले स्थान पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो काबिज हैं. जबकि ट्विटर पर उनको 40,13,956 लोग फालो करते हैं. दूसरे नबंर पर काका के फेसबुक पर 1,10,13,069 चाहने वाले हैं और ट्विटर पर उन्हें 57,04,505 लोग फालो करते हैं.
मैसी इस सूची में तीसरे पर स्थान पर हैं, जिनके फेसबुक पर 2,41,78,236 दीवाने हैं. 10 नंबर की जर्सी पहनकर खेलने वाले मेस्सी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर नहीं हैं. वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू टयूब पर मेस्सी को 29,89,489 लोगों ने पसंद किया है.
अमेरिकी बास्केटबाल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स लोकप्रियता की दौड़ में चौथे स्थान पर और शक पांचवें स्थान पर हैं.
इंग्लैंड के फुटबाल स्टार डेविड बेकहमम छठें, अमेरिका के बास्केटबाल खिलाड़ी माइकल जार्डन सातवें, स्पेनी फुटबाल स्टार इनिएस्ता आठवें, इंग्लैंड के फुटबाल स्टार रूनी नौंवे और पहलवान जॉन सीना लोकप्रियता के क्रम में 10वें स्थान पर हैं.
कोलकाता के युवा भारती मैदान में दो सितंबर को अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच दोस्ताना फुटबाल मैच खेला जायेगा. इसी सिलसिले में मैसी फुटबाल के दीवाने शहर कोलकाता आए हुए हैं. यहां के लोगों में इस बात का जबर्दस्त उत्साह है.
First Published: Friday, September 2, 2011, 12:21