Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 07:22
मेलबर्न : भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बीच संधि होने से लगता है कि क्रिकेट जगत का सबसे कड़वा विवाद भी समाप्त हो गया है। हरभजन ने ‘मंकीगेट’ कांड को भूलकर ‘द संडे मेल’ से कहा, ‘मैं समझता हूं कि एंड्रयू साइमंड्स प्यारा इंसान है।’
हरभजन और साइमंड्स दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हैं। ‘टर्बनेटर’ के नाम से प्रसिद्ध हरभजन ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में एक साथ रहने के बाद उन्हें लगा कि यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बहुत अच्छा व्यक्ति है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए हरभजन ने कहा, ‘मैं मुंबई इंडियन्स में उसके साथ खेला हूं और मैंने पाया कि वह वास्तव में बहुत अच्छा इंसान है। मैं और साइमो के बीच अब कोई समस्या नहीं है और हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं। मैं अब उसे समझ चुका हूं और मुझे लगता है कि वह भी मुझे समझ गया है। मुझे वास्तव में खुशी है कि वह अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहा है और मैं उसके लिये दुआ करना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि कुछ लोग कहते हैं कि हमारे बीच अच्छे रिश्ते नहीं है। हमारे बीच कुछ परेशानी थी लेकिन अब वह बीती बात है। हम दोस्त हैं। हम मुंबई की तरफ से साथ में अच्छा खेलते रहे हैं।’
साइमंड्स का अब भी मानना है कि तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उसका साथ नहीं दिया लेकिन अब हरभजन के साथ उनका कोई झगड़ा नहीं है। हरभजन इस विवाद के बारे में नहीं बोलना चाहते लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह और साइमंड्स ऐसे कारकों से प्रभावित थे जो उनके नियंत्रण से बाहर थे। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हुआ उसे सीधे तरीके से निबटा जाना चाहिए था लेकिन मीडिया ने इसे तूल दिया और इसके बाद वास्तव में यह नियंत्रण से बाहर चला गया। मैं समझता हूं कि जो कुछ हुआ लोगों को उस बारे में सोचना बंद कर देना चाहिए। वह बीती बात है।’
साइमंड्स अभी भारत में टीवी कार्यक्रम ‘बिग बास’ में हिस्सा ले रहे हैं। उनके मैनेजर मैट फीयरान ने पुष्टि की कि ये दोनों अब दोस्त है। उन्होंने कहा, ‘जब वे दोनों आईपीएल की एक टीम में होते हैं तो एक दूसरे के साथ का पूरा मजा लेते हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 18:52