साइमन कैटिच ने छोड़ी उम्मीद - Zee News हिंदी

साइमन कैटिच ने छोड़ी उम्मीद

 

मेलबर्न : एड कोवान की भारत के खिलाफ प्रभावशाली शुरुआत को देखते हुए पूर्व आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अब राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद छोड़ दी है क्योंकि उनका स्थान अच्छे सलामी बल्लेबाज ने लिया है।

 

कैटिच मई में तभी से नाराज थे जब से उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मैंने हाल में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर पर बात की थी। पिछले पांच महीने में काफी कुछ हुआ है लेकिन मैं समझता हूं कि चयनकर्ता दूसरी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा कि मैं भाग्यशाली रहा जो मुझे पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला। मैं इसे सकारात्मक रूप से देखता हूं। मैंने 23 पर अटके रहने के बजाय 56 टेस्ट मैच खेले और मैं हमेशा इसके लिए आभारी रहूंगा।

 

कैटिच ने कहा कि कोवान को आगामी वर्षों में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि एड कोवान निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार है। उसने इस साल काफी रन बनाए हैं और उसका भविष्य उज्ज्वल है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 13:05

comments powered by Disqus