सात सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना - Zee News हिंदी

सात सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना






मुंबई : सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय टेस्ट टीम के सात खिलाड़ी आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले खुद को हालात के अनुकूल ढालने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए।

 

तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रिधिमान साहा और प्रज्ञान ओझा ने देर रात छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मेलबर्न के लिए सिंगापुर एयरवेज की उड़ान पकड़ी।

 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत बाकी टीम 12 दिसंबर को चेन्नई से ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

 

भारतीय टीम को 26 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला, दो टी20 और श्रीलंका तथा मेजबान के साथ एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी।

 

बाकी टेस्ट मैच सिडनी (तीन से सात जनवरी), पर्थ (13 से 17 जनवरी) और एडीलेड (24 से 28 जनवरी) में खेले जाएंगे।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 13:20

comments powered by Disqus